.

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ (स्वायत्तशासी संस्था)

Govt. Dudhadhari Bajrang Girls Postgraduate College,Raipur, Chhattisgarh (An Autonomous Institution)
Est. 1958 ,NAAC Accredited & Awarded status of a " College with Potential for Excellence " by the U.G.C

ANTI RAGGING POLICY

  • Home -
  •  
  • ANTI RAGGING POLICY

ANTI RAGGING


COMMITTEE

Sno. Name Details Contact No.
1.DR. PREETI SHARMA CONVENOR 7000313497
2.DR. PREETI KANSARA MEMBER 9424227668
3.DR. GYANENDRA SHUKLA MEMBER 9425510109
4.DR. GAUTAMI BHATPAHARI MEMBER
एन्टी रैगिंग

शासकीय दू. ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में छात्राओं में अनुशासन की भावना एवं जीवन-मूल्य विकसित करने के उद्देश्य से कार्य किया जाता है। महाविद्यालय में रैगिंग विषय को ध्यान में रखकर ‘‘एन्टी रैगिंग’’ समिति बनाई जाती है जो संयोजक और सदस्यों के माध्यम से कार्य संचालित करती है। देश में संचालित महाविद्यालयों में विगत वर्षों में रैगिंग से छात्र-छात्राओं के जीवन पर बहुत ही बुरा असर हूआ है, इसे देखते हुए शासन ने रैगिंग को एक गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है और दोषी को दण्ड का प्रावधान है। महाविद्यालय की ऐन्टी रैगिंग समिति इस विषय की गंभीरता को समझते हुए, छात्राओं पर ध्यान रखती है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विषय से सम्बन्धित जानकारी छात्राओं को दी जाती है। रैगिंग एक निन्दनीय कृत है इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है। विगत पांच वर्षों से इस महाविद्यालय में रैगिंग लेने जैसी कोई घटना नहीं घटी है।

ANTI-RAGGING INITIATIVES

Ragging is totally prohibited in the campus or hostels. Anyone found guilty of ragging and / or abetting ragging whether actively or passively, or being a part of conspiracy to promote ragging, is liable to be punished in accordance with UGC Regulations 2009 as well as under the provisions of any penal law for the time being in force