.

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ (स्वायत्तशासी संस्था)

Govt. Dudhadhari Bajrang Girls Postgraduate College,Raipur, Chhattisgarh (An Autonomous Institution)
Est. 1958 ,NAAC Accredited & Awarded status of a " College with Potential for Excellence " by the U.G.C

STAFF CLUB

  • Home -
  •  
  • STAFF CLUB

STAFF CLUB :


महाविद्यालय में स्टाफ क्लब पिछले 50 वर्ष से संचालित है।अब तक इसमें प्रोफ़ेसर सुधा श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर मेबल दत्त , डॉ. पुष्पा तिवारी संयोजक रहीं। वर्तमान में श्रीमती चंद्र ज्योति श्रीवास्तव स्टाफ क्लब की संयोजक हैं।
क्लब के गठन का उद्देश्य महाविद्यालय में कार्यरत समस्त प्राध्यापकों में आपसी सौहार्द्र की स्थापना करना है |स्टाफ क्लब द्वारा स्टाफ के लिए नववर्षोत्सव , होली मिलन ,विदाई समारोह ,सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया जाता है ।स्टाफ में किसी के भी परिवार में स्वयं अथवा पुत्र-पुत्री के विवाह के शुभ अवसर पर उपहार स्वरुप नगद राशि प्रदान करना एवं सेवा निवृत्ति अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें उनका अभिनन्दन किया जाता है |
प्राध्यापकों के बीच केवल व्यावसायिक सम्बन्ध न हो बल्कि पारिवारिक रूप से भी हम एकजुट हों और अकादमिक के अलावा अन्य अवसरों को भी हम साथ साथ मनाएं जिससे महाविद्यालय में समरसता का माहौल हो ये स्टाफ क्लब का प्रमुख उद्देश्य है |