.

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ (स्वायत्तशासी संस्था)

Govt. Dudhadhari Bajrang Girls Postgraduate College,Raipur, Chhattisgarh (An Autonomous Institution)
Est. 1958 ,NAAC Accredited & Awarded status of a " College with Potential for Excellence " by the U.G.C

PHYSICAL EDUCATION

  • Home -
  •  
  • PHYSICAL EDUCATION

PHYSICAL DEPARTMENT :


शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग में सत्र 2004-05 से स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत बैचलर आॅफ फिजिकल एजूकेशन ( बी.पी.एड ) पाठ्यक्रम संचालित है जिसमें 50 छात्राओं को प्रवेश शासन के दिशानिर्देशानुसार दिया जाता है। सत्र 2017-18 से स्ववित्तीय पाठ्यक्रम अन्तर्गत पीजी डिप्लोमा इन योगा फिलासफी संचालित है जिसमें 40 छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। विभाग के लिए गौरव का विषय है कि यहाॅ से शिक्षण प्राप्त सभी छात्राएं सरकारी एवं निजी संस्थाओं में सेवारत है। ।