.

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ (स्वायत्तशासी संस्था)

Govt. Dudhadhari Bajrang Girls Postgraduate College,Raipur, Chhattisgarh (An Autonomous Institution)
Est. 1958 ,NAAC Accredited & Awarded status of a " College with Potential for Excellence " by the U.G.C

SPORTS

SPORTS

महाविद्यालय की स्थापना (1958) से ही खेल विभाग एक अभिन्न अंग के रूप में कार्यरत् है एवं शिक्षणेत्तर पाठ्यक्रम के महती दायित्व को पूरा करते हुए महाविद्यालय की शैक्षणिक वातावरण को उत्साहपूर्ण बनायें रखा है। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग का ध्येय वाक्य "पहला सुख निरोगी काया " है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिक का निवास होता है ,के आदर्श को लिए प्रत्येक छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों में रोगमुक्त वातावरण बनाने हेतु शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग हमेशा प्रयत्नशील है। खेल अधोसंरचना के निर्माण एवं विकास मंत्रालय छ. ग. शासन, यूजीसी (रूसा) एवं महाविद्यालय प्रशासन का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहा है। विभाग में उपलब्ध सुविधायें शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग प्रतिवर्ष छात्राओं एवं खिलाड़ियों के सर्वागीण विकास हेतु विविध इंडोर एवं आउटडोर खेल आयोजित करती है जिसमें फुटबाॅल, व्हालीबाॅल, नेटबाॅल, साफ्टबाॅल , हैंडबाॅल, क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, बैडमिंटन, जूडो, कराटें, वेटलिफ्टिग, ताइक्वान्डों, स्वीमिंग, क्याकिंग , केनोइंग, कैरम, टेनिस, टेबल टेनिस एव एथेलिटिक्स आदि। इन खेलों में छात्राओं को अंतर्महाविद्यालय, राज्यस्तर, राष्ट्रीय, अंतरविश्वविद्यालय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।जो छात्राए वि.वि. का प्रतिनिधित्व करती है उन्हे महाविद्यालय की ओर से ट्रेकसूट एवं नेशनल खेलने वाले छात्राआंे को 1500 रू. नगद प्रदान किया जाता है । प्रतिवर्ष वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में छात्राओ को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। महाविद्यालय की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किये है जिन्हें भारत शासन ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा है। देश के कोने कोने में महाविद्यालय की छात्रायें विभिन्न पदों में सेवारत है। खेल विभाग की कुछ स्वर्णिम यादें छ.ग. राज्य का सर्वोच्च खेल अलंकरण लेते कु. देवकुमारी साहू
सर्वोच्च खेल अलंकरण लेते हुए कु. पिंकी साहू
सर्वोच्च खेल अलंकरण लेते हुए कु. निवेदिता

प्ंाकज विक्रम खेल अलंकरण कु. गायत्री साहू







विगत पाॅच वर्षो में विभाग द्वारा महाविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियागिताओं का विवरण।

सत्र प्रतियोगिता का नाम आयोजन स्तर
सत्र- 2015-16 एथलेटिक अन्तर महाविद्यालय ंस्तर
टेबल टेनिस अन्तर महाविद्यालय स्तर
जूडो अन्तर महाविद्यालय स्तर
कबड्डी राज्य स्तर
सत्र- 2016-17 व्हाॅलीबाॅल अन्तर महाविद्यालय स्तर
हैण्डबाॅल अन्तर महाविद्यालय स्तर
व्हाॅलीबाॅल राज्य स्तर
सत्र- 2017-18 बैडमिन्टन अन्तर महाविद्यालय स्तर
खो-खो अन्तर महाविद्यालय स्तर
व्हाॅलीबाॅल राज्य स्तर
सत्र- 2018-19 बैडमिन्टन अन्तर महाविद्यालय स्तर
खो-खो अन्तर महाविद्यालय स्तर
खो-खो राज्य स्तर
नेटबाॅल अन्तर महाविद्यालय स्तर
सत्र- 2019-20 बैडमिन्टन अन्तर महाविद्यालय स्तर
हैन्डबाॅल राज्य स्तर
नेटबाॅल अन्तर महाविद्यालय स्तर
सत्र- 2020- 21 कोविड 19 के कारण प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ।

1. खेलकूद में भाग लेने वाले विद्यार्थियो की संख्या
सत्र राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर अन्र्तराष्ट्रीय स्तर
2015-16 22 11 निरंक छपसस
2016-17 27 10 निरंक छपसस
2017-18 20 09 निरंक छपसस
2018-19 c 22 17 निरंक छपसस
2019-20 25 06 01 दिव्यांग खिलाड़ी
2020-21 कोविड 19 के कारण प्रतियोगिता का आयोजन नही हुआ।

2. स्पोटर्स में प्राप्त अवार्ड
सत्र राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर े अन्र्तराष्ट्रीय स्तर
2015-16 6 2 निरंक छपसस
2016-17 10 4 निरंक छपसस
2017-18 12 3 निरंक छपसस
2018-19 14 4 निरंक छपसस
2019-20 11 3 01 दिव्यांग खिलाड़ी
2020-21 कोविड 19 के कारण प्रतियोगिता का आयोजन नही हुआ।

मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हाॅल



शासन के सहयोग से लगभग चार करोड़ रूपये लागत से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता हेतु मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हाॅल निर्मित किया गया है। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का काम्पलेक्स पूर्णतः स्पोर्टस की विभिन्न गतिविधियों के लिए तैयार किया गया हैै। वुडन फ्लोर से निर्मित इस स्पोटर््स हाॅल में चारों तरफ डबल स्टोरी दर्शकदीर्घा है, जहाॅ एक साथ पाॅच बैडमिंटन कोर्ट सहित अन्य खेल का आनंद लिया जा सकता है। महाविद्यालय का यह मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हाॅल सम्पूर्ण भारतवर्ष के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स हाॅल में से एक है जो महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय हैं।शारीरिक शिक्षा विभाग में छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों हेतु फिटनेस सेन्टर ( जिम ) एवं ओपन जिम की भी सुविधा उपलब्ध है। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग में सत्र 2004-05 से स्ववित्तीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत बैचलर आॅफ फिजिकल एजूकेशन ( बी.पी.एड ) पाठ्यक्रम संचालित है जिसमें 50 छात्राओं को प्रवेश शासन के दिशानिर्देशानुसार दिया जाता है। सत्र 2017-18 से स्ववित्तीय पाठ्यक्रम अन्तर्गत पीजी डिप्लोमा इन योगा फिलासफी संचालित है जिसमें 40 छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। विभाग के लिए गौरव का विषय है कि यहाॅ से शिक्षण प्राप्त सभी छात्राएं सरकारी एवं निजी संस्थाओं में सेवारत है। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग शैक्षणिक स्टाॅफ