.

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ (स्वायत्तशासी संस्था)

Govt. Dudhadhari Bajrang Girls Postgraduate College,Raipur, Chhattisgarh (An Autonomous Institution)
Est. 1958 ,NAAC Accredited & Awarded status of a " College with Potential for Excellence " by the U.G.C

इतिहास उत्सव

  • Home -
  •  
  • इतिहास उत्सव

इतिहास उत्सव


महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा बेस्ट प्रैक्टिस अंतर्गत् इतिहास विषय को रुचिकर एवं लोकप्रिय बनाने के लिए विगत पाँच वर्षों से त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय इतिहास का अलग-अलग रुपों में प्रदर्षन कर राष्ट्र के गौरव एवं छत्तीसगढ़ की लोककला एवं संस्कृति ,पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता, विषय आधारित प्रष्नमंच, क्षितिज का स्पर्ष, ऐतिहासिक फिल्मों का प्रदर्षन, विभागीय उपलब्ध सामाग्रियों पर आधारित माइंड गेम, पोस्टर के माध्यम से छात्राओं द्वारा अध्ययन कार्य, प्रदर्षनी आदि का आयोजन किया जाता है। छात्राएं इन सारे आयोजनों को एक उत्सव के रुप में लेकर उत्साह के साथ भाग लेती हैं। विगत वर्षों के आयोजन के अंतगर्त् - वर्ष 2016 में व्याख्यान-माला का आयोजन 5 अप्रेल से 12 अप्रेल तक छत्तीसगढ़ के इतिहासविदों द्वारा पाठ्यक्रम आधारित अलग-अलग विषयों पर 12 व्याख्यान स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को दिये गये- इसी कड़ी में सुनहरी यादें एवं क्षितिज का स्पर्ष कार्यक्रम से विद्यार्थियों को नवाचार की दिषा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
 वर्श 2017 में खान-पान की परंपरागत विरासत को सहेजने व सीखने की दृष्टि से पाक कला का आयोजन किया गया। व्याख्यान के लिए इतिहासविद डाॅ. रमेंद्र नाथ मिश्र आमंत्रित रहे। उनका विभाग को हमेंषा सहयोग व छात्राओं को प्रेरणा मिलती रही है। क्षितिज का स्पर्ष अंतर्गत् इतिहास के नारी पात्रों यथा- रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप, सावित्री फूले ग्रुप , अवंती बाई ग्रुप के माध्यम से अनुकरणीय कार्यों का संपादन किया गया।
 वर्श 2018 में इतिहास के विभिन्न पात्रों पर आधारित विविध वेषभूषा, सिस्टर निवेदिता पर डाॅ. मीता झा प्रा. मनोविज्ञान पं.र.वि.वि. रायपुर द्वारा व्याख्यान, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान पं.र.वि.वि. डाॅ. ओमप्रकाष वर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद पर व्याख्यान एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित पुरातत्व वेत्ता श्री अरुण षर्मा द्वारा पुरातात्विक विषय बारसूर में पहाड़ी स्थित गणेष जी की प्रतिमा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सत्यजीत रे की फिल्म षतरंज के खिलाड़ी का प्रदर्षन एवं उस फिल्म की डाॅ. अनिल चैबे जी द्वारा समीक्षा कर इस फिल्म के प्रति एक नया नजरिया प्रदान किया गया।
 वर्श 2019 में इतिहास उत्सव के त्रिदिवसीय आयोजन अंतर्गत् छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की महत्वपूर्ण प्रस्तुति के रुप में लोकप्रिय कलाकार जोषी बहनों के द्वारा पारंपरिक वेषभूषा एवं आभूषण में ‘सुआ नृत्य‘ की खुले प्रांगण में प्रस्तुति दी गई जिसमें विभाग के साथ-साथ संपूर्ण महाविद्यालय मानो झूम रहा था। प्ष्चात् जोषी बहनों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक आभूषणों से छात्राओं को अवगत कराया। इसी दौरान छात्राओं ने आनंद मेले का आयोजन किया।
 आयोजन की अगली कड़ी में गाँधी जी पर आधारित प्रष्नमंच का भी आयोजन किया गया। स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम पर छात्राओं पोस्टर (चार्ट) के माध्यम से अध्यापन की प्रस्तुति दी।
 पष्चात् प्रेरणापुंज व्यक्तित्व सुभाष चंद्र बोस पर फिल्म का प्रदर्षन छात्राओं के बीच किया गया।
 अंतिम दिवस में छात्राओं द्वारा क्षेत्रिय खान-पान पर पाक-कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं छात्राओं को विभाग में उपलब्ध सामाग्री पर आधारित इतिहास विषय से संबंधित माइंड गेम -(जिसमें विभागीय सामाग्रियों का 2 मिनट अवलोकन प्ष्चात् उसकी सूची बनाना का आयोजन किया गया।
इतिहास उत्सव 2016-20 के विविध चित्र इतिहासविद डाॅ. रमेंद्रनाथ मिश्र का व्याख्यान पारंपरिक पाक-कला